About Prashant

Home  >>  About Prashant

About Prashant - प्रशान्त के बारे में

प्रशान्त को बचपन से ही कविताओं व लघु कथाओं को लिखने का शौक रहा है। उनकी कल्पना में स्वतः ही उभरते पात्र अपनी कहानियों को लेकर हमेशा से ही शब्दों में परिवर्तित होना चाहते थे परन्तु पहले इंजीनियरिंग से स्नातक की पढ़ाई और फिर नौकरी की व्यस्तता ने कभी ऐसा होने नहीं दिया।

प्रशान्त के मन में पनपते लेखन के बीज को आखिरकार जीवन मिला जब वह शिमला में नियुक्त किए गए जहाँ प्रकृति के साये में उन्होंने अपने विचारों को शब्दों में पिरोने का निश्चय किया । चार वर्षों की अथक मेहनत के बाद लिखा गया उनका प्रथम उपन्यास "कल्किकाल कथा खंड एक - समयान्त रहस्य" पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।

कामकाज की व्यस्तता से समय मिलते ही इनके दिलो-दिमाग़ में स्वत: ही कहानियों का जन्म होने लगता है। दिमाग रूपी हार्ड डिस्क ड्राइव में संचित असंख्य गीगाबाइट कल्पनाओं के आधार पर वह अभी तक दो उपन्यास लिख चुके हैं।

नीचे दिए गए किसी भी डिजिटल ठिकाने पर प्रशान्त से संपर्क किया जा सकता है: