Skip to content

बेरोजगार नारद मुनि !

सबसे तेज़ ‘आज तक’ टी.वी. वाले देवलोक में जब से live हुए हैं तब से वहाँ के मुख्य खबरी देव के मन में हाहाकार मच गया है । मुख्य खबरी देव कौन ? अरे दिमाग को राजनीति में लगा दिए हो क्या…खबरी देव मतलब नारद मुनि और कौन ?

              उन बेचारे को job satisfaction ही नहीं मिल रहा है । एक बार नारद मुनि को गुप्त सूत्रों से खबर मिली कि थाईलैंड की एक गुफा में कुछ बच्चे फँस गए हैं । फिर क्या, नारद मुनि ‘द खबरी’ तुरंत पहुँच गए वहां जाँच-पड़ताल करने । पर ये क्या, वहां ‘आज तक’ वाले पहले से ही मौजूद थे । कसम से नारद मुनि बड़े ही उदास हुए, हतोत्साहित हुए , उन्होंने खबर पहुँचाने वाले काम से संन्यास लेने का प्रण कर लिया । पहले तो प्लानिंग यह थी कि M.D.H वाले अंकल के साथ ही संन्यास लेंगे परन्तु अब विचार बदल दिया, हताशा भी देवों से क्या-क्या करवाती है ।

            अपना इस्तीफा लेकर पहुँच गए मुनि साहब, ब्रह्मा जी के पास । अब श्री ब्रह्मा I.T. company के मैनेजर जैसे तो हैं नहीं कि कोई इस्तीफ़ा लेकर आए और खुश हो जाएं – अच्छा हुआ Cost-Cutting होगी । ब्रह्मा जी ने साफ़ मना कर दिया । बोले कि देव लोक का अपना official reporter भी होना चाहिए ना।

            तब से नारद मुनि बड़े ही फ्रस्टियाये से रहते हैं । सुना है कि रिलायंस Jio की देवलोक ब्रांच ने नारद मुनि को 5G तकनीक से लैस करने का फैसला किया है ताकि नारद मुनि फिर से सबसे तेज़ हो सकें । तेज़…किस में ? अरे यार, article दोबारा पढ़ो, इर्रिटेट ना करो ।

और तुम रिमोट इधर दो, जब देखो सास-बहु देखती रहती हो, हमें ‘आज तक’ देखना है । 

3,872 thoughts on “बेरोजगार नारद मुनि !”